सिमडेगा : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 तथा वार्ड नंबर 14 में मंगलवार को पीसीसी तथा नाली निर्माण के लिये शिलान्यास किया गया. नगर परिषद के वार्ड नंबर 14 में डीपाटोली में नाली व स्लैब निर्माण कार्य का शिलान्यास नगर परिषद अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी, उपाध्यक्ष संतोष देवी तथा वार्ड पार्षद बैजंती देवी ने किया.
वार्ड नंबर 14 में 12 लाख 88 हजार की लागत से अनीता डुंगडुंग के घर से लेकर कल्याण डुंगडुंग के घर तक नाली निर्माण किया जा रहा है. इसी प्रकार वार्ड नंबर 4 में लगभग 16 लाख की लागत से बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया. यहां पर टोंगरी टोली में वार्ड पार्षद अरुण सिंह, नप अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी व उपाध्यक्ष संतोष देवी द्वारा 200 मीटर पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया. अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी ने कहा कि निर्माण कार्य को बेहतर तरीके से करायें. इस अवसर पर जेइ कुमार गौरव के अलावा संवेदक सहित अन्य उपस्थित थे.