Advertisement
ढोरीजोर गांव पहुंची मेडिकल टीम
दो बच्चे सहित चार लोगों को सदर अस्पताल लाया गया सिमडेगा : केरसई प्रखंड के ढोरीजोर में मलेरिया का प्रकोप से संबंधित खबर प्रभात खबर में छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. बुधवार को कुरडेग एवं सदर अस्पताल की मेडिकल टीम ढोरी जोर गांव पहुंची और शिविर लगा कर रोगियों का इलाज किया. […]
दो बच्चे सहित चार लोगों को सदर अस्पताल लाया गया
सिमडेगा : केरसई प्रखंड के ढोरीजोर में मलेरिया का प्रकोप से संबंधित खबर प्रभात खबर में छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. बुधवार को कुरडेग एवं सदर अस्पताल की मेडिकल टीम ढोरी जोर गांव पहुंची और शिविर लगा कर रोगियों का इलाज किया. शिविर में 43 मरीजों का ब्लड सैंंपल लिया गया. जांच में 21 लोग मलेरिया से ग्रसित पाये गये.
इसमें एक ही परिवार के 12 लोग भी शामिल हैं. दो बच्चे सहित चार लोगों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल मेंं भरती कराया गया है, जहां जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सुखदेव भगत की देखरेख में चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. वहीं अन्य मरीजों को जांच के बाद मुफ्त दवा उपलब्ध कराया गया. मेडिकल टीम में डॉ केके शर्मा, मलेरिया निरीक्षक राजेंद्र सिंह मुंडा, आलोक , अमरेंद्र कुमार, शिव कुमार, ज्योति किड़ो आदि शामिल थे. जिला मलेरिया निरीक्षक राजेंद्र सिंह मुंडा ने बताया कि ढोरीजोर में मलेरिया का प्रकोप है, किंतु स्थिति नियंत्रण में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement