Advertisement
सड़क हादसे में युवक की मौत, दो घायल
कोलेबिरा : कोलेबिरा-सिमडेगा मुख्य पथ पर घाटी में बुधवार की देर रात करीब 2.30 बजे सड़क दुर्घटना में अंकित कुमार साहू (20) नामक एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, कुरडेग निवासी अंकित माेटरसाइकिल (जेएच 20ए-0527) से अपने दो मित्रों अमित कुमार नायक एवं संकेत गुप्ता के साथ कुरडेग से कोलेबिरा आरकेस्ट्रा देखने […]
कोलेबिरा : कोलेबिरा-सिमडेगा मुख्य पथ पर घाटी में बुधवार की देर रात करीब 2.30 बजे सड़क दुर्घटना में अंकित कुमार साहू (20) नामक एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, कुरडेग निवासी अंकित माेटरसाइकिल (जेएच 20ए-0527) से अपने दो मित्रों अमित कुमार नायक एवं संकेत गुप्ता के साथ कुरडेग से कोलेबिरा आरकेस्ट्रा देखने आ रहा था.
इसी क्रम में उसने उक्त स्थल पर मोटरसाइकिल पर से संतुलन खो दिया और मोटरसाइकिल सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. इस दुर्घटना में अंकित की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अमित एवं संकेत गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद परिजनों ने सभी को कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. गंभीर रूप से घायलों को रांची रिम्स रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement