Advertisement
पंचायत समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा
सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख तिमोथियुस खाखा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभागों द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. एनआरएलएम पर चर्चा के बाद निर्देश दिया गया कि इस योजना से महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ें तथा उन्हें स्वावलंबी बनाने का […]
सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख तिमोथियुस खाखा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभागों द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. एनआरएलएम पर चर्चा के बाद निर्देश दिया गया कि इस योजना से महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ें तथा उन्हें स्वावलंबी बनाने का प्रयास करें. सीडीपीओ बाबरा रेभन ने बताया कि प्रखंड में मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का कार्य तेजी के साथ चल रहा है. कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कृषि यंत्र वितरण की जानकारी ली गयी.
मनरेगा के तहत दो अक्तूबर को आयोजित होनेवाली विशेष ग्राम सभा को सफल बनाने का निर्देश दिया गया. उक्त तिथि को प्रत्येक पंचायत में ग्राम सभा आयोजित करने की बात कही गयी.
वन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए पौधारोपण पर बल दिया गया.बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ बंधन लौंग, जेएसएस राजेश पंजीयार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हरिश्चंद्र भगत के अलावा विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement