18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन गुरिल्ला आर्मी का एक सदस्य गिरफ्तार

बैंक डकैती कांड में जेल जा चुका है जितेंद्र सिंह रंगादारी मांगने का भी है आरोपी, तुरिया उरांव व अजय गंझू के साथ मिल कर करता था काम सिमडेगा : झारखंड जन गुरिल्ला आर्मी का एक सक्रिय सदस्य जितेंद्र कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एसपी राजीव रंजन सिंह ने […]

बैंक डकैती कांड में जेल जा चुका है जितेंद्र सिंह
रंगादारी मांगने का भी है आरोपी, तुरिया उरांव व अजय गंझू के साथ मिल कर करता था काम
सिमडेगा : झारखंड जन गुरिल्ला आर्मी का एक सक्रिय सदस्य जितेंद्र कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि जितेंद्र कुमार सिंह को बानो थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. वह गुमला के घाघरा क्षेत्र का रहने वाला है. किसी काम से वह बानो आया हुआ था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि जितेंद्र सिंह झारखंड गुरिल्ला आर्मी का सक्रिय सदस्य है. वर्ष 2010 में पालकोट में डकैती कांड एवं 2013 में एक व्यक्ति से रंगादारी मांगने का भी आरोपी है. बताया कि मई माह में एनजीओ चलाने वाले नरेंद्र लोहरा से 50 हजार रुपये लेवी मांगी थी. पुलिस ने उस समय भी जाल बिछा कर उसे पकड़ने की कोशिश की थी, किंतु वह बच गया था. उक्त मामले में ही कमलेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
इसके बाद से ही पुलिस को जितेंद्र सिंह की तलाश थी. एसपी श्री सिंह ने बताया कि जितेंद्र सिंह पार्टी सुप्रिमो तुरिया उरांव, अजय गंझू एवं करण के साथ मिल कर काम करता था. तुरिया उरांव मारा गया. जबकि अजय गंझू जेल में है. बताया कि तुरिया उरांव की मौत की खबर मिलते ही करण जो ओड़िशा का रहने वाला है क्षेत्र छोड़ चुका है. उन्होंने कहा कि करण को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र से जन गुरिल्ला आर्मी का लगभग सफाया हो चुका है. इस मौके पर मुख्य रूप से एएसपी (अभियान) सरोज कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, मो कौशर अली, थाना प्रभारी मनोहर कुमार भी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें