अखिल झारखंड प्रा शिक्षक संघ की बैठक
सिमडेगा : राजकीय मध्य विद्यालय घोचोटोली में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक हुई. बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र चौबे, प्रदेश महासचिव राम मूर्ति पाठक, प्रदेश प्रमुख प्रवक्ता नसीम अहमद, दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के अध्यक्ष संजय , उपाध्यक्ष हरे कृष्ण चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
बैठक में शिक्षकों की छह सूत्री मांगों के समर्थन में 24 सितंबर को रांची राजभवन के समक्ष आयोजित धरना प्रदर्शन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को भाग लेने का आह्वान किया गया. प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र चौबे ने कहा कि धरना-प्रदर्शन का नाम घंटा बजाओ निंद्रा भगाओ रखा गया है. इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार की नींद उड़ानी है.
उन्होंने कहा कि हमारी छह सूत्री मांगें जायज हैं, जिससे सरकार को पूरा करना ही होगा. बैठक में मुख्य रूप से संघ के जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह,उपाध्यक्ष अली इमाम, केवल प्रसाद सिंह, सुमरन सिंह, राज कुमार राम, ज्योति मुकुटमणि तिर्की, सलीम तिर्की, मोरिस केरकेट्टा, आदित्य प्रसाद व मो साजिद सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.