बानो : जलडेगा थाना क्षेत्र के टाटी रेलवे स्टेशन पर रविवार रात लगभग 9.30 बजे मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ इसमें मालगाड़ी के चालक बीके दास व उपचालक सूरज कुमार की मौत हो गयी़
घटना के बाद सोमवार सुबह से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो पाया़ टाटी रेलवे स्टेशन मास्टर समेत पांच को निलंबित कर दिया गया है़ ट्रेन चालक संघ ने मामले की जांच की मांग की है़
यूटीवी मशीन से लदे इंजन का ब्रेक फेल हो गया : जानकारी के अनुसार, रविवार रात टाटी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी रुकी हुई थी. इसी क्रम में उसी ट्रैक पर टाटी से आगे यूटीवी मशीन से लदे रेल इंजन का ब्रेक फेल हो गया.
इससे इंजन तेजी से बैक होकर मालगाड़ी से जा टकराया़ चालक बीके दास की इंजन में ही दब कर मौत हो गयी. किसी प्रकार इंजन को काट कर शव को निकाला गया. उपचालक सूरज कुमार (बिहार के बाढ़ निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गये़ उन्हें गंभीर स्थिति में राउरकेला आइजीएच में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये कटक ले जाया जा रहा था. लेकिन बीच रास्ते में ही सूरज कुमार की भी मौत हो गयी.