Advertisement
जनहित क्रांति पार्टी के पांच अपराधी गिरफ्तार
अपराधियों ने भाजपा नेता महेंद्र यादव को मारी थी गोली सिमडेगा : केरसई के गटिकछार में एक सप्ताह पूर्व हुए डैकैती कांड के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सभी अपराधी आपराधिक संगठन जनहित क्रांति पार्टी के सदस्य हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने कई हथियार एवं लूट के सामान […]
अपराधियों ने भाजपा नेता महेंद्र यादव को मारी थी गोली
सिमडेगा : केरसई के गटिकछार में एक सप्ताह पूर्व हुए डैकैती कांड के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सभी अपराधी आपराधिक संगठन जनहित क्रांति पार्टी के सदस्य हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने कई हथियार एवं लूट के सामान बरामद किये हैं. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही गटिकछार स्थित एक घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद से ही पुलिस अपराधियों को तलाश रही थी.
गुप्त सूचना के आधार पर 25 जून की रात लगभग नौ बजे कुटमाछार स्थित दीपक यादव के घर पर छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान डकैती कांड में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार लिया गया. गिरफ्तार लोगों में कुटमाकछार निवासी दीपक यादव उर्फ दीपू, शिवशंकर गुप्ता, दुर्गेश सिंह उर्फ मंगल, नवाकेरा जशपुर छत्तीसगढ़ निवासी मुकेश मांझी व यजु प्रधान शामिल हैं. एसपी श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी जनहित क्रांति पार्टी हैं .
उनकी गिरफ्तारी के साथ ही जन हित क्रांति पार्टी का सफाया हो गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शामिल दीपक यादव सहित दो अन्य अपराधी लिटिमारा निवासी भाजपा नेता महेंद्र यादव को गोली मार कर घायल किया था. गरियाजोर में कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराये जा रहे रोड निर्माण के दौरान गोलीबारी में भी उक्त अपराधी शामिल थे. छापामारी अभियान में कुरडेग पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार, कुरडेग थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, केरसई थाना प्रभारी सुभाषचंद्र सिंह के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे.
बरामद सामान
रिवाॅल्वर एक, पिस्टल एक, कटा एक, जिंदा कारतूस सात, डकैती के दौरान लूटे गये सोने के गले का चैन, सोने की अंगूठी, तीन मोबाइल अन्य सामान शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement