Advertisement
वज्रपात से एक की मौत, छह झुलसे
कब्र खोद रहे लोगों पर आसमानी बिजली का कहर सिमडेगा/कोलेबिरा : वज्रपात से कोलेबिरा में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि सिमडेगा व कोलेबिरा में वज्रपात की चपेट में आकर आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग झुलस गये़. जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे 17 वर्षीय कृष्णा सिंह अपने घर के बाहर […]
कब्र खोद रहे लोगों पर आसमानी बिजली का कहर
सिमडेगा/कोलेबिरा : वज्रपात से कोलेबिरा में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि सिमडेगा व कोलेबिरा में वज्रपात की चपेट में आकर आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग झुलस गये़.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे 17 वर्षीय कृष्णा सिंह अपने घर के बाहर आम पेड़ की नीचे मोबाइल पर गाना सुन रहा था. इसी बीच वज्रपात हुआ. वज्रपात की चपेट में आने के बाद लोगोें ने कृष्णा सिंह को गोबर के ढेर में डाल दिया, लेकिन उसकी मौत हो गयी. नीरज सिंह की चार माह की पुत्री के अलावा बच्ची की बुआ विनीता को भी हल्का झटका लगा़ दोनों घर के बाहर एक पेड़ के नीचे थे.
इधर, सिमडेगा शहरी क्षेत्र के बुधरा टोली में भी वज्रपात की चपेट में आकर चार लोग झुलस गये़ इनमें नैगम टोली निवासी सुशील कुरकेट्टा, सुधीर केरकेट्टा, विभव केरकेट्टा व बुधरा टोली निवासी माहन सोरेंग शामिल है. उक्त सभी लोग कब्र खोद रहे थे. इसी क्रम में तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे सभी लोग चले गये. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से चारों झुलस गये़ इन्हें ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया.
माहन सोरेंग की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंच कर सीओ प्रवीण कुमार सिंह व कर्मचारी ओमप्रकाश साहू व संजय प्रसाद ने जायजा लिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement