18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी हित में काम करती रहेगी महापंचायत

विचार-विमर्श. वन विश्रामागार में आदिवासी अधिकार सुरक्षा महापंचायत की बैठक, बेंजामिन लकड़ा ने कहा सिमडेगा : वन विश्रामागार में आदिवासी अधिकार सुरक्षा महापंचायत की बैठक हुई. बैठक में सर्वप्रथम महापंचायत द्वारा प्रस्तावित संविधान को पारित कर दिया गया. संविधान में जिले में निवास करने वाले 14 आदिवासी समुदाय के लोगों को अधिकार की जानकारी देना, […]

विचार-विमर्श. वन विश्रामागार में आदिवासी अधिकार सुरक्षा महापंचायत की बैठक, बेंजामिन लकड़ा ने कहा
सिमडेगा : वन विश्रामागार में आदिवासी अधिकार सुरक्षा महापंचायत की बैठक हुई. बैठक में सर्वप्रथम महापंचायत द्वारा प्रस्तावित संविधान को पारित कर दिया गया. संविधान में जिले में निवास करने वाले 14 आदिवासी समुदाय के लोगों को अधिकार की जानकारी देना, अधिकार के प्रति जागरूक करना, अधिकारों की प्राप्ति के लिए संघर्ष करना एवं आंदोलन की अगुवाई कराना, आदिवासी समुदाय को ऐसा मंच एवं अवसर देना, जहां जीवन मूल्य, भाषा, संस्कृति व कला की रक्षा हो सके सहित कई प्रस्ताव शामिल हैं.
बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महापंचायत के संरक्षक बेंजामिन लकड़ा ने कहा कि आदिवासी समुदाय की हर छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान महापंचायत द्वारा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि महापंचायत को मजबूत बनाने की जरूरत है. इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है. महापंचायत के अध्यक्ष मतियस कुल्लू ने कहा कि आदिवासी समाज एकजुटता का परिचय दे .एकजुटता से ही संगठन मजबूत होता है.
इस मौके पर महापंचायत के सचिव विक्सल कोनगाड़ी, रावेल लकड़ा, सुशील लकड़ा, प्रो राजेंद्र कुमार बेसरा, सोहन बड़ाइक, नीलम,धनु लोहरा, अनूप लकड़ा, सुनील सुरीन, ओलिभर लुगून, नियरजन जोजवार, लिबनुस किड़ो, जेम्स डुंगडुंग, गुलवती देवी, अनास्तासिया सोरेंग, प्रतिमा टेटे, किरण कुल्लू, सरोज कुल्लू, सलोमी तिर्की, माइकल एक्का, मगदली तिर्की, रजनी तिर्की व बसंत कुमार समद आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन मतियस कुल्लू ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें