Advertisement
जशपुर में छात्रा सम्मानित
सराहनीय. शकीना ने िकया था बाल िववाह का िवरोध राजकीय मध्य विद्यालय कुलुकेरा में वर्ग आठ की छात्रा है शकीना सिमडेगा : बाल विवाह का विरोध करने वाली शकीना कुमारी को छत्तीसगढ़ में सम्मानित किया गया. छत्तीसगढ़ के जशपुर की कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने उसे अपने कार्यालय में बुला कर सम्मानित किया. साथ ही […]
सराहनीय. शकीना ने िकया था बाल िववाह का िवरोध
राजकीय मध्य विद्यालय कुलुकेरा में वर्ग आठ की छात्रा है शकीना
सिमडेगा : बाल विवाह का विरोध करने वाली शकीना कुमारी को छत्तीसगढ़ में सम्मानित किया गया. छत्तीसगढ़ के जशपुर की कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने उसे अपने कार्यालय में बुला कर सम्मानित किया. साथ ही उसका उत्साहवर्द्धन करते हुए उसकी इस कार्य की सराहना की. मालूम हो कि राजकीय मध्य विद्यालय कुलुकेरा में वर्ग आठ की छात्रा शकीना कुमारी की उसके पिता शादी करना चाहते थे. उसकी शादी की तिथि भी तय हो चुकी थी. उसकी शादी जशपुर के ही एक युवक से तय हुई थी, किंतु शकीना कुमारी अभी पढ़ना चाहती थी.
उसने आपबीती स्कूल के शिक्षक को सुनायी तथा स्कूल के शिक्षक के साथ एसपी राजीव रंजन सिंह से मुलाकात कर उनके समक्ष शादी को रूकवाने की गुहार लगायी . साथ ही आगे पढ़ाई की इच्छा जाहिर की. इसकी जानकारी उपायुक्त विजय कुमार सिंह को भी दी गयी. उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके रहने एवं पढ़ाई की व्यवस्था करायी. शकीना कुमारी को इस कार्य के लिए रामरेखा महोत्सव के उदघाटन के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है. साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement