Advertisement
वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार करें
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में थाना प्रभारियों की बैठक हुई़ एसपी राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जिले में पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी. एसपी राजीव रंजन सिंह ने थाना प्रभारियों से कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने अहम भूमिका निभायें. क्षेत्र को […]
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में थाना प्रभारियों की बैठक हुई़ एसपी राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जिले में पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी.
एसपी राजीव रंजन सिंह ने थाना प्रभारियों से कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने अहम भूमिका निभायें. क्षेत्र को भयमुक्त बनायें. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें तथा फरार वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार करें. उन्होंने कहा कि लंबित मामलों का निष्पादन शीघ्र किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. बैठक में उपस्थित सभी थाना एवं ओपी प्रभारियों ने पिछले माह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
मौके पर एएसपी अभियान सरोज कुमार, एसडीपीओ मो कौशर अली, एसडीपीओ प्रदीप उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव, सिमडेगा प्रभारी थाना प्रभारी विद्यापति सिंह, कोलेबिरा थाना प्रभारी मनोहर कुमार, बानो थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा, जलडेगा थाना प्रभारी सामुएल लिंडा, बोलबा थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा, कुरडेग थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, केरसई थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह, पाकरटांड़ थाना प्रभारी बृज कुमार , बांसजोर ओपी प्रभारी सुशील कुमार , महिला थाना प्रभारी अशरफी पासवान, एएचटीयू थाना प्रभारी राजे कुमारी कुजूर के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement