सिमडेगा : ठेठईटांगर थाना क्षेत्र में ऐंथ्रेक्स के और चार मरीज पाये गये. सोमवार को मेडिकल टीम ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के रायन टोली में गयी. गांव में छानबीन करने पर संभावित ऐंथ्रेक्स के चार रोगी पाये गये. पीड़ितों के शरीर में जख्म देखा गया.
गांव में कुछ दिनों पूर्व ही लोगों ने मरे हुए मवेशी के मांस को खाया था. इसके बाद गांव में चार लोगों में ऐंथ्रेक्स के लक्षण देखे गये. सोमवार को मेडिकल टीम रायन टोली गयी. रायन टोली में चार लोगों में संभावित ऐंथ्रेक्स के लक्षण पाये गये.
जिसमें सुजीत डुंगडुंग, ऐरिक डुंगडुंग, इसीदोर डुंगडुंग व राकेश विलुंग के नाम शामिल है. चिकित्सकों की टीम ने उक्त चारों मरीज को दवा देते हुए उक्त रोग से बचाव के उपाय भी बताये. चिकित्सकों की टीम ने गांव में ही 71 लोगों के बीच ऐंथ्रेक्स से बचाव के लिए दवा का विरतण किया गया. चिकित्सकों की टीम में डॉ अध्ययन शरण, डॉ गोपीनाथ महली, स्वास्थ्यकर्मी सुशांत, लक्ष्मी केशरी व अन्य कर्मी भी मौजूद थे.