कोलेबिरा : पूर्व उप मुख्यमंत्री झारखंड भाजपा के रघुवर दास सिमडेगा से लौटने के क्रम में कोलेबिरा रणबहादुर सिंह चौक के पास कोलेबिरा विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र भगत की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया.
रघुवर दास ने 29 दिसंबर को नरेन्द्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए कोलेबिरा से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में कार्यकर्ताओं एवं आमजनों को रांची जाने का आह्वान किया. इसके बाद महेन्द्र भगत एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने कोलेबिरा मुख्य चौक में हरेक दुकान जाकर विजय संकल्प रैली में जाने के लिए निमंत्रण पत्र दिया गया. मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष रूपधर सिंह, सांसद प्रतिनिधि कृष्णा दास, ललित साहू, अशोक इंदवार, अशोक ठाकुर, लक्ष्मण मिस्त्री आदि उपस्थित थे.