Advertisement
भंडारे के साथ छह दिवसीय रुद्र महायज्ञ का समापन
सिमडेगा : भंडारे के साथ शहरी क्षेत्र के गांधी मैदान में 13 मार्च से चल रहे रुद्र महायज्ञ का शुक्रवार को समापन हो गया. प्रतिदिन गांधी मैदान में हवन पूजन तथा प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अंतिम दिन सुबह में यज्ञ मंडप में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं ने बारी बारी से यज्ञ […]
सिमडेगा : भंडारे के साथ शहरी क्षेत्र के गांधी मैदान में 13 मार्च से चल रहे रुद्र महायज्ञ का शुक्रवार को समापन हो गया. प्रतिदिन गांधी मैदान में हवन पूजन तथा प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अंतिम दिन सुबह में यज्ञ मंडप में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं ने बारी बारी से यज्ञ कुंड में आहूति दी. जिले के उपायुक्त विजय कुमार सिंह पत्नी के साथ यज्ञ मंडप में बैठक कर पूजा अर्चना की. इसके बाद आचार्य पीठ के पीठाधीश्वर जगत गुरू स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज, स्वामी गोपालाचार्य, स्वामी सर्वेश्वराचार्य , शैल मिश्रा, स्वामी वीरत दास, कृष्णकांत शास्त्री को विदाई दी गयी.
उसके बाद भंडारा कायक्रम की शुरुआत की गयी. प्रसाद ग्रहण करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु गांधी मैदान पहुंचे. यज्ञशाला में हवन पूजन को संपन्न कराने में कृष्णा पाठक, अशोक पाठक, मृत्युंजय पाठक, श्रीकांत पाठक, दिनेश पांडेय, लवकुश पांडेय, अनिल पाठक, कुंदन पाठक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement