जलडेगा(सिमडेगा) : प्रखंड के कोलोमडेगा गांव में पिछले तीन माह से विद्युत ट्रांसफॉरमर जला है. नया ट्रांसफॉरमर लगाने को लेकर ग्रामीणों ने कई बार विभागीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. किंतु नतीजा सिफर निकला. ट्रांसफॉरमर जल जाने से सात टोले के लोग अंधेरे में हैं.
ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि यदि नौ मार्च तक नया ट्रांसफॉरमर नहीं लगाया गया, तो दस मार्च को कोनमेरला विद्युत सब स्टेशन में तालाबंदी के साथ जलडेगा बंद कराया जायेगा. जलडेगा बंद से संबंधित सूचना ज्ञापन के माध्यम से विभाग को दे दी गयी है. ज्ञापन सौंपनेवालों में मो खुदा बक्श मियां, लिबिन टेटे, श्याम सुंदर बड़ाइक, विनोद साहू, मो अजहरूद्दीन मियां, संजय साहू आदि शामिल हैं.