सिमडेगा : प्रिंस चौक स्थित पूजा पंडाल परिसर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के आयोजन के दौरान कथा वाचक स्वामी अर्जुनानंद भारत जी ने कहा कि भागवत कथा श्रवण से मानव जीवन में शांति मिलती है. आज मानव अपने दुखों से जितना दुखी है उससे कई गुना दुखी दूसरों का सुख देख कर है. इस वृति से मानव अधिक दुखी व अशांत है.
मानव को हर लोगों से प्रेम करना चाहिए. प्रेम से शांति व सुख मिलती है. इस अवसर पर जानकारी दी गयी कि 25 जनवरी को पूर्वाह्न दस बजे से यज्ञ का आयोजन किया गया है. लोगों से आग्रह किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लें.