23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव के हित में योजनाओं का चयन करें : उपायुक्त

सिमडेगा : उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने मेरोमडेगा पंचायत के टापूडेग, महुआटोली और मेरोमडेगा गांव में चल रहे योजना बनाओ अभियान के तहत ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस क्रम में विकास योजनाओं का जायजा लिया. कहा कि पूरे गांव हित के अनुसार विकास योजना का चयन करें. साथ ही एक निगरानी टीम का भी […]

सिमडेगा : उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने मेरोमडेगा पंचायत के टापूडेग, महुआटोली और मेरोमडेगा गांव में चल रहे योजना बनाओ अभियान के तहत ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस क्रम में विकास योजनाओं का जायजा लिया. कहा कि पूरे गांव हित के अनुसार विकास योजना का चयन करें.
साथ ही एक निगरानी टीम का भी चयन हो. जिससे ग्रामवासी भ्रष्टाचार, दलाली इत्यादि से बचें. कहा कि जिले में सबसे महत्वपूर्ण योजना सिचाईं की व्यवस्था है. 60 प्रतिशत कृषि से संबंधित योजना को इस अभियान में शामिल करें. उपायुक्त ने कहा कि समाज के सबसे कमजोर व जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहले मिलना चाहिए. टांगरटोली से टापूडेगा तथा टांगरटोली से करंजटोली तक नहर मरम्मत का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा करने की बात कही. जिससे की गांव में 200 एकड़ जमीन में खेती की जायेगी. कहा कि ग्रामवासी भी नहर मरम्मत के कार्य में सहयोग करें.
ताकि शीघ्र इस काम को पूरा किया जा सके. टापूडेगा में खेल मैदान के लिए स्थल चयन करने का निर्देश ग्रामवासियों को दिया गया. सीता राम प्रसाद को वृद्धा पेंशन एक साल से नहीं मिलने की स्थिति को देख उपायुक्त ने अपने स्तर से जांच करने की बात कही. कृष्ण बिहारी उप परियोजना निदेशक आत्मा ने खेती से संबंधित जानकारी ग्रामवासियों को दी. मेरोमडेगा पंचायत के जनसेवक को निर्देश दिया गया कि ग्रामीणों को बचे हुए इंदिरा आवास का पैसा उनके खाते में डालें. उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा के तहत जिले के हर गांव में रोजगार दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने गांव एवं अपनी समस्या को उपायुक्त के समक्ष रखा.
समस्या के निराकरण के लिए उपायुक्त ने कहा कि संबंधित समस्या को मैं जल्द से जल्द अपने स्तर से समाधान करूंगा. बार-बार ग्रामवासियों को संबंधित विभाग का चक्कर नहीं लगाना होगा. मौके पर उप परियोजना निदशेक कृष्ण बिहारी, रोजगार सेवक, मुखिया, वार्ड के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे. इससे पूर्व उपायुक्त व अन्य पदाधिकारियों के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत. ग्रामीण महिलाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर एवं हाथ धोकर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें