सिमडेगा : वन विश्रामागार में नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस कमीशन की बैठक राज्य सचिव दीप शिखा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिलास्तरीय समिति का गठन किया गया. इसमें तिलका रमण को अध्यक्ष, पाकरटांड़ के पूर्व प्रमुख रेमोन बा को उपाध्यक्ष, सिमडेगा के पूर्व प्रमुख दिव्या बरला, केरसई के पूर्व प्रमुख अनिता बा को सचिव, कृष्णा बड़ाइक को महासचिव, आशीष सिंह को संयुक्त बनाया गया.
इसके अलावा महानंद नायक एवं विनय बाघवार को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया. अगली बैठक में संगठन का पूर्णरूप से विस्तार करने का निर्णय लिया गया. मौके पर राज्य सचिव दीप शिखा कुमारी ने कहा कि मानव हितों की रक्षा करना एवं गरीबों एवं असहायों को अधिकार दिलाना संगठन का मुख्य उद्देश्य है. संगठन से जुड़ कर ईमानदारी पूर्वक कार्य करें और लोगों को सेवा प्रदान करें.
धूमधाम से मनी मकर संक्रांति : बानो(सिमडेगा). बानो व लचरागढ़ में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. लोगों ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी.