18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजयी प्रत्याशियों ने विजय जुलूस निकाला

सिमडेगा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व मतगणना संपन्न होने के बाद विजयी प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिले के सभी प्रखंडों में जश्न का माहौल है. प्रत्याशी अपनी जीत का जश्न मनाने के साथ विजय जुलूस भी निकाल रहे हैं. समर्थकों में भी काफी उत्साह है. एक-दूसरे को बधाई देने का दौर […]

सिमडेगा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व मतगणना संपन्न होने के बाद विजयी प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिले के सभी प्रखंडों में जश्न का माहौल है. प्रत्याशी अपनी जीत का जश्न मनाने के साथ विजय जुलूस भी निकाल रहे हैं. समर्थकों में भी काफी उत्साह है. एक-दूसरे को बधाई देने का दौर जारी है.
प्रत्याशियों के समर्थक भी जश्न में डूबे हैं. एक-दूसरे को गुलाल अबीर लगा कर बधाई दे रहे हैं. ठेइटांगर में पूर्वी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य के विजेता जेम्स लुगून ने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोग ठेठइटांगर चौक, भट्टीटोली, मंगल बाजार आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया.
इस दौरान समर्थक जम कर नारेबाजी कर रहे थे. जुलूस में जिप सदस्य जेम्स लुगून, केरया पंचायत के मुखिया शिवराज बड़ाइक, ग्लोरिया समद, ज्योति लकड़ा, जलडेगा जिप सदस्य विजेता जोनसन कंडूलना, मो अशफाक, ललित समद, अमित डुंगडुंग, बाबूराम लकड़ा, ओलिवर, सुरसेन तिर्की आदि शामिल थे. बाघचटा पंचायत के मुखिया एलिजाबेथ बागे ने भी अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला.
जुलूस में शामिल लोग एलिजाबेथ जिंदाबाद, मतियस बागे जिंदाबाद आदि नारेबाजी कर रहे थे. साथ ही लोग नाचते-गाते जम कर आतिशबाजी भी कर रहे थे.
जुलूस में सुखदेव प्रधान, मनोज तिर्की, केश्वर, मानुएल बाड़ा, तेलेस्फोर बा, रघुनाथ बेसरा आदि शामिल थे.पाकरटांड़: पाकरटांड़ प्रखंड के सिकरियाटांड़ के मुखिया भूषण बाड़ा ने अपने समर्थकों के साथ विजयी जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल सभी समर्थक मोटरसाइकिल में सवार थे. जुलूस के दौरान जगह-जगह पर भूषण बाड़ा का ग्रामीणों ने माला पहना कर स्वागत किया.
जुलूस में शामिल समर्थक एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगा कर लोगों को जीत की बधाई दे रहे थे तथा नारेबाजी भी कर रहे थे. साथ ही आतिशबाजी भी कर रहे थे.
जुलूस में सुधू नायक, प्रमिला तिर्की, बसु तिर्की, निरोज बाड़ा, प्रभा डुंगडुंग, नीलू लकड़ा, जोवाकिम, हाबिल, मणिभूषण गोंड़, ललित तिर्की, विश्राम तिर्की, विंसेंट बाड़ा, अजय, नवल, पंकज, दीपक, बसंत, अशोक, विक्टोर, संदीप मिंज, जोन डुंगडुंग, विनोद बाड़ा, सिप्रियन किंडो, राजेश इंदवार, सनातन लकड़ा, सलीम डुंगडुंग, अलविस बेक, निलीमा मिंज आदि शामिल थे.
कोलेबिरा: कोलेबिरा में भी विजयी प्रत्याशियों ने विजय जुलूस निकाला. नवाटोली मुखिया कुनुल होरो, पंचायत समिति सदस्य फिरनाथ सिंह, वार्ड सदस्य अनिता देवी, सुकरमुनी देवी के अलावे सभी विजयी वार्ड सदस्यों ने सामूहिक रूप से विजय जुलूस निकाला.
जुलूस में शामिल लोग नवाटोली से होते हुए कोलेबिरा रणबहादुर सिंह चौक पहुंचे. यहां पर विजयी प्रत्याशियों के द्वारा रणबहादुर सिंह जी की प्रतिमा, मार्केट कांप्लेक्स स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. विजय जुलूस में समर्थक ढोल, नगाड़े के साथ शामिल हुए तथा जम कर आतिशबाजी की. समर्थक नारेबाजी भी कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें