सिमडेगा. समाहरणालय स्थित सभागार में प्रभारी उपायुक्त सह उप विकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड स्तरीय सुविधादाता (फैसीलेटर) की बहाली पर चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी ने बताया कि जिले के सात प्रखंडों में फैसीलेटर की नियुक्ति की जानी है. नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के उद्देश्य से ही बैठक हुई, किंतु किसी त्रुटि के कारण नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी.
अगली बैठक में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. बैठक में एसडीओ दिलेश्वर महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपराजिता झा, कार्यपालक दंडाधिकारी मारुति मिंज, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी विशाल कुमार शर्मा उपस्थित थे.