सिमडेगा. पत्थर से कुचल कर अपने ही ममेरा भाई की हत्या कर दिये जाने की घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के बड़बेड़ा भंडार टोली में रविवार की रात को घटी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बड़बेड़ा भंडार टोली निवासी बोआस मिंज व सुशील मिंज लाह बेचने के लिए बाजार गये थे. लौटने के दौरान पहाड़ के पास दारू पी.
दारू पीने के दौरान ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी. इसी दौरान सुशील मिंज ने अपने ममेरे भाई बोआस मिंज की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को छुपाने की नियत से शव को नाला में फेंक दिया.आज सुबह नाला में शव देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में किया. शव की पहचान बोआस मिंज के रूप में की गयी. इधर पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए हत्या के आरोप में सुशील मिंज को गिरफ्तार कर लिया.