18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल सांसदों को शपथ दिलायी गयी

बानो (सिमडेगा) : बानो आरसीएम उच्च विद्यालय बांकी में बाल संसद का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को समारोह सम्मानित किया गया. मुखिया धर्मदास तोपनो व पंचायत समिति सदस्य भूपेंद्र सिंह उपस्थित थे. इसमें प्रधानमंत्री ममता कुमारी, संदीप डांग, उपप्रधानमंत्री लीलवंती डांग व अल्थ्रेसियुस, पर्यावरण मंत्री बलनी […]

बानो (सिमडेगा) : बानो आरसीएम उच्च विद्यालय बांकी में बाल संसद का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को समारोह सम्मानित किया गया. मुखिया धर्मदास तोपनो व पंचायत समिति सदस्य भूपेंद्र सिंह उपस्थित थे. इसमें प्रधानमंत्री ममता कुमारी, संदीप डांग, उपप्रधानमंत्री लीलवंती डांग व अल्थ्रेसियुस, पर्यावरण मंत्री बलनी सुरीन, अनिष साहू, उप पर्यावरण मंत्री अंजु कुमारी, बेन्यामिन गुड़िया, खेलकूद मंत्री स्तेला डांग, इसारायल डांग, उप खेलमंत्री लीली हेमोरम, लोरेंस लोमगा, पेयजल व स्वच्छता मंत्री शिशिर कडुंलना व भरत सिंह, उप पेयजल व स्वच्छता मंत्री रुपाली बाघेल व भुनेश्वर सिंह, कला व संस्कृति मंत्री आरती कुमारी, विजय कुमार सिंह, उप कला व संस्कृति मंत्री सुगन्ती कुमारी विकास केरकेा व असेबंली मंत्री सीता कुमारी, प्रमोद साहू, उप असेबंली मंत्री खुशबू बालमुचू वनकुल महतो, स्वास्थय मंत्री लक्ष्मी आरती बाघेल व मनोज बडिंग, उप स्वस्थ्य मंत्री विनिता सुरीन व आशिष भंजर को शपथ ग्रहण कराया गया.

मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी मुकेश चीक बड़ाइक, विकास केरकेा, सोनिया कुमारी, नृत्य प्रतियोगिता में पीला दल, लाल जल, हरा दल, नीला दल, फैंसी ड्रेस सीता कुमारी, हेलेना सुरीन विकास केरकेा, तारकेश्वर सिंह, स्तेला डांग, लीली हेमोरम, अंजु दिव्य तोपनो, भाषण प्रतियोगिता में अटल सिंह, मंजु कुमारी, मुंकेश चीक बड़ाइक, तीरंदाजी में दोमनिक कडुंलना, नीरज डांग, नरेंद्र सिंह, रोशन जडिया, आाशिष भंजर, विकास केरकेा, लोरेंस लोमगा, तीरंदाजी में खुशबू सुरीन, गौवरी कुमारी, बलनी सुरीन, रुपाली बाधेल, खुशबू बलमुचु, वर्ग सात में रानी रश्मि कुमारी, आशिष भुइंया, ललीता कुमारी, वर्ग आठ बी में अजरुन बड़ाइक, अनमोल कंडुलना, संध्या सिंह, आठ ए में प्रिया सुरीन, सुगंधित कुमारी, आरती कुमारी, नवम में अलथियुस तोपनो, अलिसन भुइंया, प्रमोद साहू, नवम ए में संदीप डांग, वीरता विलुंग, ममता कुमारी को क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. विजेता व उपविजेता को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें