सिमडेगा : जिला अंडर 14 क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को उनकी जीत पर जिले के क्रिकेट प्रेमियों एवं पदाधिकारियों ने बधाई दी है. जानकारी के मुताबिक रांची के जेएसएस स्टेडियम में अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगता का आयोजन किया गया था.
प्रतियोगिता में सिमडेगा क्रिकेट टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पाकुड़ जिला को सात विकेट हरा कर चैंपियन होने का गौरव हासिल किया. टीम के इस सफलता पर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय पुरी, कोषाध्यक्ष सुबोजित मौलिक, कोच तौकिर उस्मानी, मैनेजर तसलिम आरिफ, स्कोरर शिभूषण मिश्र सहित जिले के क्रिकेट प्रेमियों ने टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी.