सिमडेगा : छठ महापर्व को लेकर वार्ड आयुक्त कुलदीप किंडो की देखरेख में छठ तालाब की साफ-सफाई नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने की. कर्मियों ने तालाब के चारों ओर लगी गंदगी को हटाया. झाडि़यों को काट कर हटाया. इसके अलावा पानी के अंदर जमे कचरे को भी साफ किया.
छठ तालाब जानेवाले रास्ते की भी सफाई की गयी. वार्ड आयुक्त ने आग्रह किया है कि छठ महापर्व को देखते हुए छठ तालाब के आसपास गंदगी नहीं फैलायें. मालूम हो कि बुधवार की संध्या श्रद्धालुओं द्वारा डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. वहीं गुरुवार को सुबह में उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. छठ महापर्व समिति प्रकाश की व्यवस्था कर रही है.