11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रज्ञा केंद्र को ईमानदारी से संचालित करें

सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में प्रज्ञा केंद्र संचालकों का एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा एवं विशिष्ट अतिथि एलडीएम बी बोयपाई उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में उपस्थित प्रज्ञा केंद्र संचालकों को ई-नागरिक, बैंकिंग, स्वावलंबन इंश्येूरेंस, डिजिटल साक्षरता अभियान, मनरेगा आधार सिडिंग, […]

सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में प्रज्ञा केंद्र संचालकों का एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा एवं विशिष्ट अतिथि एलडीएम बी बोयपाई उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम में उपस्थित प्रज्ञा केंद्र संचालकों को ई-नागरिक, बैंकिंग, स्वावलंबन इंश्येूरेंस, डिजिटल साक्षरता अभियान, मनरेगा आधार सिडिंग, आदर्श ग्राम योजना, साइबर ग्राम योजना आदि की जानकारी प्रशिक्षक शंभु कुमार ने विस्तार पूर्वक दी. बताया गया कि पावर बैकअप के लिये सोलर पैनल की व्यवस्था की जायेगी. शीघ्र ई-डिस्ट्रिक चालू किया जायेगा. जिसके माध्यम से प्रमाण पत्र डिजिटल साइन से निर्गत किया जा सकेगा.
साथ ही बैंकिंग के लिये प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिये जाने की भी जानकारी दी गयी. उपायुक्त ने कहा कि प्रज्ञा केंद्र का संचालन ईमानदारी पूर्वक करें. सरकार की योजनाओं को गांव तक पहुंचाने में प्रज्ञा केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका है. सभी संचालक प्रत्येक दिन केंद्र बैठें. किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर केंद्र का संचालन सही ढंग से करें. कहा कि शीघ्र ही भी-सेट नेटवर्क चालू करा दिया जायेगा. मनरेगा का भुगतान प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गनौरी मोची, जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रशांत सिन्हा, जिला प्रभारी मासूम अंसारी के अलावा सभी प्रखंड के बीडीओ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें