18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण

सिमडेगा : जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा व सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष हेमरोम ने पाकरटांड़ व सिमडेगा प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. जीइएल मध्य विद्यालय खुंटीटोली के निरीक्षण के क्रम में सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये. किंतु मध्याह्न् भोजन से संबंधित कोई पंजी संधारित नहीं पाया गया. इस संबंध में प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण […]

सिमडेगा : जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा व सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष हेमरोम ने पाकरटांड़ व सिमडेगा प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. जीइएल मध्य विद्यालय खुंटीटोली के निरीक्षण के क्रम में सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये. किंतु मध्याह्न् भोजन से संबंधित कोई पंजी संधारित नहीं पाया गया.
इस संबंध में प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा गया. राजकीय मध्य विद्यालय तामड़ा के निरीक्षण के क्रम में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार तिर्की अनुपस्थित पाये गये. परिणामस्वरूप विद्यालय से संबंधित किसी भी पंजी का अवलोकन नहीं हो पाया. संकुल संसाधन केंद्र बंद पाया गया. प्रधानाध्यापक व संकुल साधन सेवी के कारण पृच्छा किया गया. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय टभाडीह के निरीक्षण के क्रम में सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये.
मध्याह्न् भोजन भी सही ढंग से बनाया जा रहा था.किंतु कार्यालय कक्ष की स्थिति अव्यवस्थित पायी गयी. कमरे में महापुरुषों के पोस्टरों को अव्यवस्थित ढंग से रखा गया था. प्रधानाध्यापक को कार्यालय कक्ष को व्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश दिया गया. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कोनसेरा के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि प्रधान पारा शिक्षक अवकाश पर थे. किंतु उनके द्वारा सभी पंजियों को आलमीरा में बंद कर दिया गया था. इस संबंध में प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा गया. राजकीय मध्य विद्यालय भेलवाडीह का भी निरीक्षण किया गया. यहां कार्यालय कक्ष काफी अस्त-व्यस्त पाया गया.किसी भी पंजी को संधारित नहीं किया गया था. पंजियों को संधारित कर जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें