18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव बारात में उमड़े लोग

बानो (सिमडेगा) : बानो प्रखंड के सोड़ा में महाशिवरात्रि के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी लालदेव सिंह व विशिष्ट अतिथि बिल्लु अग्रवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत गोपाल बरला […]

बानो (सिमडेगा) : बानो प्रखंड के सोड़ा में महाशिवरात्रि के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी लालदेव सिंह व विशिष्ट अतिथि बिल्लु अग्रवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया.
कार्यक्रम की शुरुआत गोपाल बरला नें भक्ति वंदना से की. इसके बाद रतन बड़ाइक, इग्नेश, अंजलि, खुशबु, गौतम ने एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का रात भर मनोरंजन किया. कार्यक्रम में शिवानी नें नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया. इसके अलावा रांची से आये अन्य कलाकारों के कार्यक्रम को भी लोगों ने सराहा. कार्यक्रम का संचालन राजेश बड़ाइक ने किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि संस्कृति हमारी धरोहर है. हमें इससे सहेज कर रखने की आवश्यकता है.
लोगों के मनोरंजन के लिए इस तरह का कार्यक्रम सराहनीय पहल होती है. उन्होंने लोगों को शांति भाव से कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए कहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद कश्यप, नंदलाल कश्यप, विनय कश्यप, संजय कुमार सिंह, रास बिहारी सिंह नमन मुंडु, उमेश सिंह, प्रदीप साहू आदि की अहम भूमिका रही. इधर लचरागढ़ स्थित शिव मंदिर परिसर से शिव बारात निकाली गयी. शिव बारात में झांकी भी निकाली गयी. लोगों नें नाचते गाते पूरे गांव का भ्रमण किया. इसके बाद शिव बारात शिव मंदिर पहुंची. जहां कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विपुल अग्रवाल, अंकित साहू, नीतीश गोयल, अनिल, संजय मिश्र, नीलाबंर द्बिवेदी, संजय द्बिवेदी ने अहम भूमिका रही.
वार्षिक परीक्षा 23 से
बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के हॉली हॉट स्कूल में 23 फरवरी से वार्षिक परीक्षा आरंभ होगी. उक्त जानकारी प्राचार्य संजय कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें