Advertisement
गांधी मेले की डाक नहीं हुई
सिमडेगा : भाजपाइयों के कड़े विरोध को देखते हुए गुरुवार को गांधी मेले की डाक को स्थगित करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक गांधी मेले का गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय में डाक होना था. किंतु डाक का भाजपाइयों ने विरोध किया. डाक को लेकर भाजपा के तेवर को देखते हुए […]
सिमडेगा : भाजपाइयों के कड़े विरोध को देखते हुए गुरुवार को गांधी मेले की डाक को स्थगित करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक गांधी मेले का गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय में डाक होना था. किंतु डाक का भाजपाइयों ने विरोध किया.
डाक को लेकर भाजपा के तेवर को देखते हुए आज के डाक को स्थगित कर दिया गया. गांधी मेला का डाक पुन: 18 जनवरी को रखा गया है. इधर भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल नगर पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी से मिला. भाजपाइयों ने एक ज्ञापन नगर अध्यक्ष को सौंपा तथा कहा कि डाक से पूर्व गांधी मेला की तिथि तथा दर का निर्धारण किया जाये.
मेला की चौहदी बताने की भी मांग की गयी. इसके अलावा भाजपाइयों ने कहा कि वे लोग एनएच के किनारे मेला नहीं लगने देंगे. लोगों ने कहा कि हर हाल में मेला को 31 जनवरी तक ही लगने दिया जायेगा. उधर कुछ ठेकेदार डाक में भाग लेने के लिए आये भी थे. किंतु एनएच में मेला नहीं लगने देने की बात उठने पर वे लोग डाक में भाग नहीं लिये.
ठेकेदारों का भी कहना है कि पहले नगर पंचायत स्पष्ट करे कि मेला कहां से कहां तक लगने दिया जायेगा. वाद विवाद के बीच आज के डाक को स्थगित कर दिया गया. अब डाक की अगली तिथि 18 जनवरी तय की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement