21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोती साड़ी का वितरण किया गया

सिमडेगा. गरजा में धोती साड़ी वितरण शिविर का आयोजन किया गया.इस अवसर पर विधायक विमला प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित थी. विधायक ने धोती साड़ी वितरण का शुभारंभ किया तथा अपने हाथों से कई लाभुकों को धोती साड़ी प्रदान किया.मौके पर उपस्थित बीडीओ बंधन लौंग ने विधायक विमला प्रधान का स्वागत किया तथा सरकार द्वारा […]

सिमडेगा. गरजा में धोती साड़ी वितरण शिविर का आयोजन किया गया.इस अवसर पर विधायक विमला प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित थी. विधायक ने धोती साड़ी वितरण का शुभारंभ किया तथा अपने हाथों से कई लाभुकों को धोती साड़ी प्रदान किया.मौके पर उपस्थित बीडीओ बंधन लौंग ने विधायक विमला प्रधान का स्वागत किया तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी. मौके पर विधायक विमला प्रधान ने कहा कि धोती साड़ी योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. जिस के तहत मात्र दस रुपये में धोती साड़ी का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने डीलरों से कहा कि लाभुकों को समय पर राशन उपलब्ध करायें. लापरवाही बरते जाने पर कार्रवाई की जायेगी.धन्यवाद ज्ञापन मुखिया सुमती बरला ने दिया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक पूरी, अनूप प्रसाद, संजीत यादव, सतीश पांडेय, मनमोहन , वार्ड सदस्य मेझरेन मिंज, अनिल बड़ाइक, संदीप भगत, संजय केवट के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें