Advertisement
देखने लायक कई स्पॉट हैं बानो में
बानो (सिमेडगा) : बानो व लचरागढ़ के पिकनिक स्पॉट स्वागत को आतुर हैं. बानो के पिकनिक स्पॉट को आर्कषक तरीके से सजाया जा रहा है. बानो में ऐसे कई जगह हैं जहां लोग सपरिवार के साथ पिकनिक मनाते हैं. सैलानी यहां आकर काफी मौज मस्ती करते हैं. कई स्थानों में लोग मछली मारने का भी […]
बानो (सिमेडगा) : बानो व लचरागढ़ के पिकनिक स्पॉट स्वागत को आतुर हैं. बानो के पिकनिक स्पॉट को आर्कषक तरीके से सजाया जा रहा है. बानो में ऐसे कई जगह हैं जहां लोग सपरिवार के साथ पिकनिक मनाते हैं. सैलानी यहां आकर काफी मौज मस्ती करते हैं. कई स्थानों में लोग मछली मारने का भी आनंद उठा सकते हैं. प्रखंड में कई संगम स्थल हैं, जहां लोगों की भीड़ देखी जाती है. बानो प्रखंड व लचरागढ़ के कई मंदिरों में नववर्ष के दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. यहां आध्यात्मिक के साथ लोग पिकनिक का भी मजा ले सकते हैं.
केतुंगाधाम शिव मंदिर
बानो प्रखंड से महज पांच किमी की दुरी पर मालगो व देवनदी के संगम स्थल पर अवस्थित केतुंगाधाम में नये साल में लोग पूजा-अर्चना के साथ पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. यहां पौराणिक धरोहर के अलावा प्राकृतिक छटा का आनंद ले सकते हैं.
उकौली डैम
यह डैम प्रखंड मुख्यालय से तीन किमी दूर मनोहरपुर सड़क पर है. यहां लोग मछली मारने का आनंद उठा सकते हैं. यहां तीन पहाड़ व जंगल से घिरा है. आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में पिकनिक मानने आते हैं.
कोयल नदी
प्रखंड मुख्यालय से 20 किमी दूर मनोहरपुर पथ स्थित सोदे घाट कोयल नदी पिकनिक स्पॉट सबसे पसंदीदा पिकनिक स्थल हैं. यहां खूंटी जिला व सिमडेगा जिला के अधिकांश: लोग पिकनिक मनाने के लिए ़आते हैं. कोयल नदी मेन दूर-दूर रेत लोगों को यहां आने के लिए मजबूर करता है. प्रखंड की अधिकांश: आबादी यहीं पर पिकनिक मनाते हैं.
रायकेरा बंयसोर डैम
यहां तीन पंचायत की भीड़ नये साल में इसी डैम पर उमड़ती है. यहां दुरस्थ स्थान होने के कारण आसपास के ग्रामीण ही काफी संख्या में पिकनिक मनाते हैं. नहाने के लिए गहरे पानी में न उतरे. खतरा हो सकता है.
कुकुलता जंगल
लचरागढ़ से एक किमी दूर बरसलोया पथ में स्थित कुकुलता जंगल व गुफा के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां कोबांकेरा व लचरागढ़ के काफी लोग घूमने व पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. यहां जंगली जानवर काखतरा हो सकता है. ध्यानपूर्वक समूह बना कर ही घूमें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement