Advertisement
स्वागत के लिए तैयार केलाघाघ डैम
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र से लगभग तीन किलोमीटर पर स्थित केलाघाघ डैम नववर्ष पर सैलानियों के स्वागत के लिये तैयार है. नववर्ष पर यहां सैलानियों की भीड़ जुटती है. यहां पर दूर-दराज से लोग पिकनिक मनाने के लिये आते हैं. नववर्ष पर यहां मेला सा नजारा देखने को मिलता है. यहां पर शहरी क्षेत्र के […]
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र से लगभग तीन किलोमीटर पर स्थित केलाघाघ डैम नववर्ष पर सैलानियों के स्वागत के लिये तैयार है. नववर्ष पर यहां सैलानियों की भीड़ जुटती है. यहां पर दूर-दराज से लोग पिकनिक मनाने के लिये आते हैं. नववर्ष पर यहां मेला सा नजारा देखने को मिलता है.
यहां पर शहरी क्षेत्र के अलावा ओड़िशा व छत्तीसगढ़ से भी सैलानी आते हैं. केलाघाघ डैम का मनोरम दृश्य दर्शनीय है. दो पहाड़ों को जोड़ कर बनाया गया विहंगम डैम लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र होता है. ऊंचे-ऊंचे पर्वत व जंगलों की लंबी श्रृंखला बरबस ही सैलानियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इसके अलावा यहां पर स्थित शिव मंदिर आस्था व श्रद्धा केंद्र है.
यहां पर सैलानी पूजा-अर्चना करना नहीं भूलते हैं. ठेले वाले व खोमचे वाले यहां मौजूद होते हैं. साथ ही बच्चों के लिये खिलौनों की भी दुकानें भी लगायी जाती हैं. बच्चों के लिये मेला आकर्षण का केंद्र होता है. चारों ओर गाने बजाने व ढोल बाजे की आवाज डैम परिसर को व भी मोहक बना देते हैं. साथ ही नागपुरी व फिल्मी गीतों पर थिरकते लोग एक मनोरम दृश्य पेश करते हैं. केलाघाघ डैम परिसर में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात किया जाता है. इस बार केलाघाघ डैम में अत्याधिक भीड़ जुटने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement