बानो : प्रखंड के संत आसाराम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रायकेरा में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिरसा सिंह व ओमिन सिंह ने भारत माता की तस्वीर समक्ष दीप जला कर किया.
मुख्य रूप से योग वेदांत सेवा समिति व हिंदू जागरण मंच के शिव शरण, गोपाल शरण, रघुवर व विद्याधर ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. लक्ष्मी देवी ने कहा कि हर साल इस प्रकार आयोजन होना चाहिए, ताकि बच्चे संस्कारी बनें व भारतीय संस्कृति की महक सारे संसार में फैले. ऐसा आयोजन सभी गांवों में फरवरी माह के अंत तक चलेगा. मौके पर बच्चों ने अपने माता-पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया.