सिमडेगा : कोलेबिरा पुलिस ने रंगदारी मांगने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें रवि नायक, जुगे नायक व अवतार मुंडा शामिल हैं. इनके पास से नकद रुपया भी पुलिस ने बरामद किया है.
ज्ञात हो कि कोलेबिरा थाना क्षेत्र के नवटोली पंचायत के सनबोथा निवासी फिरनाथ सिंह ने कोलेबिरा थाना में तीन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. इसी क्रम में कोलेबिरा पुलिस ने रवि नायक (कोलेबिरा पंचायत के जामटोली निवासी), जामडोली कॉलोनी निवासी जुगे नायक एवं प्रखंड के रायबेड़ा निवासी अवतार मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.