सिमडेगा : आजसू से भरतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मनोज नगेसिया ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि वह भाजपा का सिपाही बन कर काम करूंगा. सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है.
इसमें उनकी कोई स्वार्थ नहीं है. वह नि:स्वार्थ रूप से भाजपा में रह कर जनता की सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अब वह भाजपा में शामिल हो गये हैं और जिला एवं प्रदेश के निर्देश के मुताबिक कार्य करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिये वह भाजपा में नहीं आये हैं.
वह प्रदेश के निर्देश के मुताबिक ही काम करेंगे. पार्टी का जो निर्णय होगा, वही किया जायेगा. श्री नगेसिया ने कहा कि आगामी चुनाव में जिले के दोनों विधान सभा क्षेत्र से भाजपा की जीत सुनिश्चित कराने के लिये हर संभव प्रयास करेंगे. केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तो राज्य में भी भाजपा की सरकार बननी चाहिए तभी क्षेत्र का विकास होगा. उन्होंने यह भी कहा कि जिले में काफी समस्याएं हैं.
बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा आदि बुनियादी समस्याओं का समाधान के लिए वह संघर्षरत रहेंगे. मालूम हो कि भाकपा माओवादी संगठन के पूर्व जोनल कमांडर मनोज नगेसिया ने रविवार को सैंकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. इससे पूर्व वह आजसू पार्टी में भी थी.
अटकलें लगायी जा रही थी कि वह आजसू के टिकट पर श्री नगेसिया विधान सभा चुनाव लड़ेंगे. किंतु रविवार वह भाजपा में शामिल हो गये. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, श्याम लाल शर्मा, ओमप्रकाश अग्रवाल, दीपनारायण दास आदि उपस्थित थे.