सिमडेगा : सिमडेगा शहरी क्षेत्र में सोमवार को श्रीगणेश पूजा की धूम रही. कई स्थानों पर गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है. भव्य पंडाल का निर्माण कर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सोमवार की सुबह धार्मिक अनुष्ठान के बाद पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये गये. पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया. गणपति बप्पा मोरया सहित अन्य भक्ति गीतों से पूजा पंडाल गुंजायमान रहे. शहरी क्षेत्र में फ्रेंड्स क्लब महाबीर चौक, गणेश पूजा समिति नीचे बजार, मां अंबे ग्रुप गांधी मैदान, गणेश पूजा समिति साहू मोहल्ला, गणेश पूजा समिति कुंजनगर, देवी गुड़ी पूजा समिति सलडेगा, हिंदू यूथ क्लब नगर भवन, भवानी कॉलोनी सलडेगा, नवयुवक संघ रामजानकी मंदिर, तूफान क्लब श्याम पथ, पूजा समिति सलडेगा चौक सहित अन्य जगहों पर भी भव्य पूजा पंडाल का निर्माण का प्रतिमा स्थापित की गयी है.
पूजा पंडालों को आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गयी है. कई भक्तों द्वारा घर में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. लगातार तीन दिनों तक पूजन अनुष्ठान के बाद पांच सितंबर को सामूहिक रूप से विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जायेगी. शहरी क्षेत्र के कुंजनगर में गणेश पूजा उत्सव के अवसर पर रात्रि में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें धनबाद ,कोलकाता एवं राजस्थान के कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी.
ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश उत्सव की धूम : जलडेगा. पतिअंबा, कोनमेरला में गणेश पूजा हर्षोल्लास के साथ मनायी जा रही है. जलडेगा नवयुवक संघ द्वारा दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. पतिअंबा खास में गणेश पूजा समिति के तत्वावधान में क्लब भवन में गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पतिअंबा नायक टोली व कोनमेरला बस्ती में भी गणेश पूजा धूमधाम से की जा रही है.
ठेठईटांगर. ठेठईटांगर बाजार टोली, चौक मंदिर परिसर, केरिया भंडार टोली व तरगा के अलावा अन्य जगहों पर आकर्षक पंडाल का निर्माण कर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी है. सुबह से ही पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है.
बानो. बड़ाइकटोली में गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया. लचरागढ़ गणेश पूजा समिति के तत्वावधान में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. यहां भव्य पंडाल का निर्माण किया गया.
कुरडेग. कुरडेग में सार्वजनिक रूप से गणेश पूजा समिति के तत्वावधान में उमा महेश्वर महावीर मंदिर परिसर में गणेश पूजा की गयी. काफी संख्या में लोग पहुंचे और भगवान गणेश की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की.