रविकांत साहू, सिमडेगा
थाना क्षेत्र के बीरू पंचायत भवन के पीछे स्थित काजू बागान में आज दो युवतियों का शव पेड़ से एक साथ लटका हुआ बरामद किया गया. पुलिस ने घटनास्थल से आज सुबह लगभग 8 बजे दोनों युवतियों के शव को पेड़ से उतारा. पेड़ से लटके दोनों शवों के चेहरे ढके हुए थे. नीचे उतारने के बाद दोनों शवों की पहचान श्रद्धा सोरेंग व सुनंदनी बागे के रूप में की गयी है.
जानकारी के मुताबिक बांसजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत भुकुमुंडा पतराटोली निवासी 18 वर्षीय श्रद्धा सोरेंग बिरमित्रपुर कॉलेज में पढ़ती थी. 10 अगस्त को श्रद्धा सोरेंग कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी किंतु वह रात तक घर नहीं पहुंची. इसी प्रकार उसकी एक सहेली बिरमित्रपुर गुरुनिंदिया थाना निवासी 23 वर्षीय सुनंदनी बागे राउरकेला हॉकी सेंटर में हॉकी खिलाड़ी थी. वह भी शनिवार को घर से हॉकी खेलने जा रही हूं कहकर निकली, किंतु रात तक घर वापस नहीं लौटी.
आज सुबह में बीरू पंचायत भवन के पीछे स्थित काजू बागान के एक पेड़ से दोनों सहेलियों का शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है. किंतु मृतकों के परिजनों का कहना है कि उनकी लड़कियों की हत्या की गयी है. हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए दोनों शव को पेड़ से लटका दिया गया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
एसडीपीओ राजकिशोर ने कहा कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है. किंतु पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है. दोनों मृतका का मोबाईल नंबर का सीडीआर निकालकर आगे की जांच की जायेगी. पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद पुलिस सभी पहलूओं पर जांच करेगी.
मृतका श्रद्धा सोरेंग के चाचा रितेश बड़ाईक ने कहा कि दोनों लड़कियों की हत्या की गयी है. हत्या के बाद घटना को आत्महत्या दिखलाने के लिए दोनों शव को पेड़ से लटका दिया गया. रितेश बड़ाईक ने कहा कि घटना को बारीक से देखने से ऐसा लगता है कि दोनों लड़कियों की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है. उन्होंने पुलिस से मामले की गहनता से जांच करने की मांग की है.