कुरडेग ़ : कुरडेग थाना क्षेत्र के बड़कीबिउरा करमडीह में एक युवक की हत्या कर दी गयी. करमडीह राणाटोली का संजय राणा सोमवार शाम दोस्तों के साथ टोंगरी टोली गया था. मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे लोगों ने देखा की पुल के निकट शव पड़ा है. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से मारने का निशान है.
गांववालों की सूचना पर प्रभारी थाना प्रभारी उपेंद्र यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. घटना की सूचना पर जिप सदस्य मनोज साय, पूर्व मुखिया अजित आइंद भी घटनास्थल पर पहुंचे.