21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की भूमिका अहम

सिमडेगा : उसरुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय में जिला अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ का वार्षिक सम्मेलन सह सचिव का विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी अपराजिता झा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के राज्य अध्यक्ष फादर एरेनसियुस मिंज, महासचिव सिस्टर शोसन बाड़ा […]

सिमडेगा : उसरुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय में जिला अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ का वार्षिक सम्मेलन सह सचिव का विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी अपराजिता झा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के राज्य अध्यक्ष फादर एरेनसियुस मिंज, महासचिव सिस्टर शोसन बाड़ा , संयुक्त सचिव रमेश कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

मौके पर संघ के पूर्व सचिव फादर फिलमोन एक्का को विदायी दी गयी. उन्होंने माला पहना कर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. साथ ही नये सचिव के रूप में सेंट मेरीज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर जोन तिर्की का चयन किया गया. विद्यालय की छात्रओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. जबकि यूसी की छात्रओं ने मंगलाचरण नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी अपराजिता झा ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करें.

शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पढ़ाई की स्तर को बढ़ायें, ताकि अल्पसंख्यक विद्यालय के बच्चे राज्य स्तर पर भी टॉप करें. बच्चों का सर्वागिण विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है. राज्य अध्यक्ष फादर एरेनसियुस मिंज ने कहा कि संगठन को और भी मजबूत बनायें. संगठन राज्य स्तर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहा है. इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किये.कार्यक्रम का संचालन संघ के उपाध्यक्ष सुबरंगी कुल्लू ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संघ के सह सचिव कुलकांत केरके ट्टा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें