Advertisement
नव निर्वाचित विधायक विक्सल ने ली शपथ
सिमडेगा : कोलेबिरा उप चुनाव में नवनिर्वा चित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. रांची में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने उन्हें शपथ दिलायी. इससे पूर्व विधायक श्री कोंगाड़ी को कांग्रेसियों ने शुभकामनाओं के साथ रांची के लिए रवाना किया. शपथ ग्रहण के मौके पर […]
सिमडेगा : कोलेबिरा उप चुनाव में नवनिर्वा चित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. रांची में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने उन्हें शपथ दिलायी. इससे पूर्व विधायक श्री कोंगाड़ी को कांग्रेसियों ने शुभकामनाओं के साथ रांची के लिए रवाना किया.
शपथ ग्रहण के मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक नियेल तिर्की, पूर्व विधायक थियोडोर किड़ो, बेंजामिन लकड़ा, जिला अध्यक्ष अनूप केसरी, जोनसन मिंज, डीडी सिंह, नवीन, वीरेन तिर्की, मनोज जायसवाल, मनोज अग्रवाल, जिमी मिंज, स्टेला, रोज प्रतिमा कुल्लू, रावेल लकड़ा व रेमोन बा आदि मौजूद थे.
इधर, रांची जाने के क्रम में विधायक श्री कोंगाड़ी ने कोलेबिरा स्थित भगवान बिरसा मुंडा, वीर रणबहादुर सिंह एवं वीर शहीद तेलंगा खड़िया की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. मौके पर उन्होंने कोलेबिरा के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह कोलेबिरा के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement