15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि संबंधी मामले सुलझायें

सिमडेगा : उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक उपायुक्त राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त आइटीडीए के तहत कार्य कर रहे एजेंसियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी. विभाग के निदेशक राम सागर को उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आदिवासी कला एवं सांस्कृतिक विकास के लिये केंद्र का निर्माण सार्वजनिक […]

सिमडेगा : उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक उपायुक्त राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त आइटीडीए के तहत कार्य कर रहे एजेंसियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी. विभाग के निदेशक राम सागर को उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आदिवासी कला एवं सांस्कृतिक विकास के लिये केंद्र का निर्माण सार्वजनिक स्थल पर करें.

विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को उपायुक्त ने कहा कि यदि निर्माण कार्य में संवेदक अनिच्छा व्यक्त करते हैं तथा कोताही बरत रहे हैं तो उनके साथ संपर्क स्थापित कर कार्य में प्रगति लायें तथा भूमि संबंधी मामले को भी सुलझायें. एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि सिमडेगा कॉलेज में चल रहे छात्रवास निर्माण में तेजी लायें. बैठक में उपस्थित स्वयं सेवी संस्था सहभागी विकास के प्रतिनिधि ने लिफ्ट सिंचाई योजना की जानकारी दी. वहीं आदिवासी महिला समाज केंद्र ने पॉल्ट्री निर्माण कार्य की जानकारी दी. जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी ने इंदिरा आवास एवं आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कार्य की जांच के बारे में उपायुक्त को बताया.

उपायुक्त श्री रंजन ने जपकाकोना में पुल, पुलिया, बांध , गार्ड वाल आदि के जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक में छात्रवृत्ति योजना पर चर्चा की गयी तथा योजनाओं से संबंधित प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. बैठक में बिजली की लचर व्यवस्था पर भी चर्चा करते हुए उपायुक्त विभागीय पदाधिकारियों को विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने का निर्देश दिया.बैठटक में मुख्य रूप से डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक, पीएमआरडीएफ शशिकांत वर्मा के अलावा कई पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें