रविकांत साहू@सिमडेगा
दक्षिणी छोटानागपुर के कमिश्नर ने कोलेबिरा उप चुनाव को देखते हुए नक्सलियों एवं अपराधियों पर नकेल कसने का आदेश पुलिस प्रशासन को दिया है. कमिश्नर श्रवण साय ने आज कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस क्रम में श्री साय ने कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के ठेठईटांगर प्रखंड का दौरा किया.
ये भी पढ़ें… कोलेबिरा उपचुनाव में सीसीटीवी से वाहनों पर रखी जा रही निगरानी
ये भी पढ़ें… कोलेबिरा विधान सभा उपचुनाव में 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
इस क्रम में श्री साय ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लोग चुनाव से सप्ताह दिन पहले ही क्षेत्र में नक्सलियों व अपराधियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाएं. नक्सलियों को चुनाव के दिन गड़बड़ी करने से पहले ही उन पर अंकुश लगाने का कार्य करें ताकि चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में हो सके.