Advertisement
काटुकोना के दो लोगों ने की िशकायत, दर्ज करायें कंपनी पर प्राथमिकी : उपायुक्त
सिमडेगा : काटुकोना निवासी उर्मिला देवी व सुको तिर्की ने सोमवार को समाहरणालय में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी से मुलाकात की. दोनों ने उपायुक्त को बताया कि वर्ष 2010 में बासिल इंटरनेशनल कंपनी द्वारा 90 हजार व 20 हजार रुपये दोनों से (किस्त के रूप में) लिया गया था. कंपनी द्वारा कहा गया था कि छह […]
सिमडेगा : काटुकोना निवासी उर्मिला देवी व सुको तिर्की ने सोमवार को समाहरणालय में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी से मुलाकात की. दोनों ने उपायुक्त को बताया कि वर्ष 2010 में बासिल इंटरनेशनल कंपनी द्वारा 90 हजार व 20 हजार रुपये दोनों से (किस्त के रूप में) लिया गया था.
कंपनी द्वारा कहा गया था कि छह वर्ष बाद दोगुने पैसे वापस किया जायेगा, परंतु अभी तक उन्हें कोई भुगतान नहीं किया गया है. रुपये वापस मांगने पर कंपनी के कार्यकर्ता द्वारा गाली गलौज व अभद्र व्यवहार किया जाता है.
उपायुक्त ने शिकायत कर्ता को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा. सिकरियाटांड़ सोगड़ा सरदार टोली निवासी जानकी देवी ने उपायुक्त को बताया कि गांव में 30 से 40 परिवार है, जो एक ही चापानल पर आश्रित है. उन्होंने एक और चापानल लगाने की मांग की. इसी तरह कई और समस्याओं को लेकर कई लोग उपायुक्त से मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement