23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का वेतन राेकें : डीसी

सिमडेगा : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में सोमवार को जनता दरबार लगाया गया. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने की. उन्होंने जिले के दूर दराज से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. कुरडेग बरटोली के लोगों ने उपायुक्त को बताया कि बिजली विभाग द्वारा मीटर नहीं लगाया गया है. बिजली बिल अधिक आ रहा […]

सिमडेगा : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में सोमवार को जनता दरबार लगाया गया. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने की. उन्होंने जिले के दूर दराज से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. कुरडेग बरटोली के लोगों ने उपायुक्त को बताया कि बिजली विभाग द्वारा मीटर नहीं लगाया गया है.
बिजली बिल अधिक आ रहा है. वहीं बिजली नहीं के बराबर रहती है. इस पर उपायुक्त ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को मामले की जांच कर मीटर लगाने का निर्देश दिया. साथ ही बिजली व्यवस्था सुचारू करने का निर्देश दिया. महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा सीता एक्का ने कहा कि कुरडेग प्रखंड की सहिया साथियों को प्रतिमाह दी जाने वाली 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा नहीं दी जा रही है. प्रोत्साहन राशि दिलाने की गुहार लगायी.
इस पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को वेतन रोकने का निर्देश दिया. साथ ही सहियाओं का प्रोत्साहन राशि दिलाने का निर्देश दिया. गम्हार झरिया कोनमेंजरा के ग्रामीणों ने गांव में 10 केवीए के जले हुए ट्रांसफारमर को बदलने की मांग की. भंडारटोली कोचेडेगा के ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग की. इसके अलावा जनता दरबार में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास, राशन कार्ड, राशन दुकान, खाद्य आपूर्ति, जमीन विवाद, शौचालय, रोजी रोजगार, वज्रपात, स्वास्थ्य अनुदान व नियोजन आदि मामलों को लेकर 60 से अधिक लोग उपायुक्त से मिले. उपायुक्त के साथ जनता दरबार में स्थापना उप समाहर्ता उषा मुंडू मुख्य भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें