सिमडेगा : एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में एनसीसी ऑफिसर वाइके पांडेय एवं विद्यालय के प्राचार्य एलिसा सोरेंग के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट की स्वास्थ्य जांच की गयी. 76 कैडेट की स्वास्थ्य जांच एनसीसी आर्मी विंग में भरती के लिए की गयी. जांच सदर अस्पताल के डॉ सिलवंत एक्का ने की. सभी कैडेट को अपने कागजात कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया.
एनसीसी कैडेट को जानकारी दी गयी कि चयनित कैडेट को दो वर्ष का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें राष्ट्रीय कैडेट कोर, सुरक्षा सेना, ड्रिल, वेपन, मैप रीडिंग, निपरिंग, फील्ड क्राफ्ट, युद्ध विद्या, संचार, सैन्य, राष्ट्र निर्माण, आपदा प्रबंधन, सामाजिक सेवा, योगासन, मानव शरीर रचना कार्य, स्वास्थ्य शिक्षा, प्राथमिक उपचार व आत्म रक्षा आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा.