सिमडेगा : सदर प्रखंड के बानाबिरा में अखंड भुइयां समाज गद्दी मंडल के तत्वावधान में आयोजित भुइयां समाज का दो दिवसीय सम्मेलन का समापन हो गया. समारोह में मैट्रिक, इंटर एवं अन्य परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि हरिश्चंद्र मांझी ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है. समाज के सभी लोग शिक्षा पर विशेष ध्यान दें. समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने की आवश्यकता है.
कुरीतियों एवं अंधविश्वास के कारण भी हमारा समाज पिछड़ रहा है. कार्यक्रम में अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जगदीश साहू समेत कृष्णा कच्छप, देव नारायण देहरी, भोपाल बैगा, लमेश्वर राम, कमल कच्छप, सीता राम, संजय, दुबराज, त्रिलोचन प्रधान, जगतु , निरंजन, अजय व पितांबर के अलावा काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे. अध्यक्षता रामदेव बैगा ने की. संचालन कलिंद्र कालो ने किया.