खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला
Advertisement
गरीबों को हक दिलाने के लिए जनप्रतिनिधि आगे आयें: विधायक
खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला सिमडेगा : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के सफल क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को समाहरणालय में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में झारखंड राज्य खाद्य आयोग की सदस्य डॉ रंजना कुमारी ने अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी. अन्य मामलों की जानकारी उपेंद्र नारायण […]
सिमडेगा : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के सफल क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को समाहरणालय में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में झारखंड राज्य खाद्य आयोग की सदस्य डॉ रंजना कुमारी ने अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी. अन्य मामलों की जानकारी उपेंद्र नारायण उरांव और हलधर महतो द्वारा दी गयी. मौके पर विधायक विमला प्रधान ने कहा कि गरीबों काे उनका अधिकार दिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आने की जरूरत है. जिला प्रशासन के साथ-साथ समाज के लोगों को भी आगे आने की जरूरत है. कुपोषण पर विधायक ने कहा कि उपायुक्त ने कुपोषण मुक्त जिला बनाने का जो बीड़ा उठाया है,
वह सराहनीय है. उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा कि योग्य लाभुकों को योजना का लाभ मिले. श्री चौधरी ने कहा कि जिस तरह से जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है, उसी प्रकार प्रखंडों व गांवों में भी कार्यशाला का आयोजन कर अधिनियम 2013 की जानकारी ग्रामीणों की दी जायेगी. उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के जो नियम है, उसे शत-प्रतिशत लागू करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement