जलडेगा(सिमडेगा) : डीआरडीए के निदेशक पूर्णचंद कुं कल ने जलडेगा प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय, बीआरसी, सीडीपीओ कार्यालय एवं उप स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में जन सेवक नरेश कुमार, अनुसेवक संजय कुमार, अंचल कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में लिपिक मो अफजल हुसैन, अनुसेवक सुमंत साहू अनुपस्थित पाये गये.
सीडीपीओ कार्यालय के निरीक्षण क्रम में पर्यवेक्षिका अर्पणा कर्मकार, मनोरमा कुमारी, शकुंतला मिंज अनुपस्थित पायी गयी. उक्त सभी कर्मियों से स्पष्टिकरण की मांग कर करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश डीआरडीए निदेशक श्री कुंकल ने दिया. उन्होंने बीआरसी के निरीक्षण क्रम में फर्जी उपस्थिति पंजी पकड़ा.
कार्यालय के कर्मी अंजन किनकर, मो शकील हुसैन, प्रमोद भगत, राजेश महतो, बालगोविंद पटेल द्वारा बिना प्रमाणित उपस्थिति पंजी में हाजिरी बनाया जा रहा था. प्रमाणित पंजी भी वहां मौजूद था. उक्त कर्मियों से स्पष्टिकरण कर मांग की गयी. उप स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. यहां पर डॉ आराधना सांगा, स्वास्थ्यकर्मी अरुण कुमार सिन्हा, लालो देवी, कीमा तिर्की, कपिल देव प्रसाद, मधुसूदन बड़ाइक अनुपस्थित पाये गये. श्री कुंकल इसकी शिकायत सिविल सजर्न से करने की बात कही. मौके पर बीडीओ नागेंद्र तिवारी, प्रमुख एमलेन कोंगाड़ी, जेएसएस रमेश कुमार आदि उपस्थित थे.