18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 हजार शौचालय बनाये गये

ट्रैक्टर की उपलब्धता बढ़ाने का निर्देश सिमडेगा : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने की. उपायुक्त ने पंचायत प्रभारियों से कहा कि जिला में स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में उत्कृष्ट कार्य हो रहा […]

ट्रैक्टर की उपलब्धता बढ़ाने का निर्देश

सिमडेगा : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने की.
उपायुक्त ने पंचायत प्रभारियों से कहा कि जिला में स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में उत्कृष्ट कार्य हो रहा है. राज्य स्तर पर भी कार्यों की सराहना की जा रही है. जिला में 80 हजार शौचालय का कार्य पूर्ण हो चुका है. राज्य सरकार की ओर से छह मार्च को प्रखंड स्तरीय तथा आठ मार्च को जिला स्तरीय रानी मिस्त्री सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.
उपायुक्त ने पंचायत प्रभारियों को कहा है कि 15 मार्च तक सभी अपनी-अपनी पंचायत को ओडीएफ करें. इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. उपायुक्त ने बीडीओ तथा पंचायत प्रभारी को सुदूर क्षेत्र में निर्माण सामाग्री नहीं पहुंच पाने की स्थिति में ट्रैक्टर की उपलब्धता बढ़ाते हुए सामान पहुंचाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने पंचायतवार शौचालय निर्माण की समीक्षा की. बैठक में डीडीसी मनोहर मरांडी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें