सिमडेगा : कोलकाता में रुपये नहीं रहने के कारण अस्पताल द्वारा शव नहीं दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, कुल्लूकेरा निवासी कमला कुमारी को पेट से संबंधित बीमारी थी. गरीबी के कारण वह इलाज ठीक तरह से नहीं करा पायी.
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के प्रयास से मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत ढाई लाख रुपये कमला कुमारी के नाम से आवंटित किया गया था. कमला कुमारी को कोलकाता पीयरलेस हॉस्पिटल ले जाया गया, किंतु वहां पर भी उसका इलाज नहीं हो सका. कमला कुमारी का गुरुवार को निधन हो गया. कमला कुमारी के इलाज का खर्च अस्पताल ने चार लाख 23 हजार बताया है, जबकि परिजनों के पास फूटी कौड़ी तक नहीं है. कुल्लूकेरा निवासी कोंदेश्वर राम ने बताया कि वे लोग कोलकाता में फंस गये हैं.
अस्पताल प्रबंधन बिना रुपये मिले कमला का शव नहीं दे रहा है. वे लोग क्या करें, समझ में नहीं आ रहा है. उक्त मामले से विधायक विमला प्रधान को भी अवगत कराया गया. कोदेश्वर राम ने कहा कि अगर रुपये की व्यवस्था किसी स्तर से नहीं होती है, तो शव को यहीं छोड़ देना उन लोगों की मजबूरी होगी. परिवार के अन्य लोग जो अभी कुल्लूकेरा में हैं, कमला कुमारी का अंतिम दर्शन तक नहीं कर पायेंगे.